धार्मिक परंपरा अनुसार चैत्र मास की शुक्ल से हिंदू नव वर्ष, चैत्री नवरात्रि से मनाया जाता है. इस साल की चैत्री नवरात्रि २ अप्रिल से प्रारंभ हो रही है.
हम आपके लिए हिंदू नव वर्ष और चैत्री नव रात्रि के लिए कुछ स्टेटस प्रस्तुत करते है, जो आपको पसंद आये तो आपके परिजनों एवं दोस्तों को वॉट्सएप्प और फेसबुक पर भेज सकते है.
दोस्तों हम हिंदू नव वर्ष और चैत्री नव रात्रि के लिए फोटो स्टेटस लेकर आये हे आप इसे अपने दोस्तों को भी भेज शकते हो….
चैत्री नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष स्टेटस 2022
Chaitri Navaratri Status Hindi Me With Pics
Hindu Nav Varsh Status Hindi Me
मातारानी आप सब पर कृपा बरसाय,
आपका हर दिन मंगलमय हो,
आप सबको चैत्री नवरात्रि की शुभकामनाएं…
माँ दुर्गा आपके हर संकट को दूर करे,
आप और आपका परिवार सुखी रहे,
चैत्री नवरात्रि की शुभकामनाएं…
खुशियां की बहारे आये आपके जीवन मे,
आये ना कोई संकट जीवनमें,
मातारानी ऐसी कृपा बरसाय…
सुख, शान्ति एवं समृद्धि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
आपको एवं आपके परिवार को
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
।। शुभ नवरात्रि ।।
चैत्र नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाइयां
आप सभी को हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…
“जय माँ दुर्गे”
माता रानी का आशीर्वाद आप एवं आपके
संपूर्ण परिवार पर चिरकाल तक बना रहे।
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की…
आपकी हर मनोकामना हो पूरी….
Chaitri Navratri Status | Hindu Nav Varsh Status | Happy Navratri
कुछ आस्थाएं होती है …
शक्ति से समूल प्रकृति में संचरित आभा की धनी
दया मयी अम्बा निशाचर विनाशिनी माँ को
कोटिशः प्रणाम
शुभ नवरात्रि
माँ का पर्व आता है;
हज़ारों खुशियां लाता है;
इस बार माँ आपको वो सब दे;
जो आपका दिल चाहता है।
माँ दुर्गा आपको, सुख शांति,
यश, सम्पदा और कीर्ति प्रदान करें l
चैत्री नवरात्रि
समाज का असली चेहरा दिखायेगी,
वेदना से वन्दना बन जायेगी,
हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर,
वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी.
हैप्पी नवरात्रि
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
जय माता दी।
शुभ नवरात्रि
आपको और आपके परिवार को हमारी और हमारे परिवार की
ओर से नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
।।जय माता दी।।
।।जय श्री राम।।
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
आपको और आपके परिवार को नववर्ष, गुड़ी पड़वा,
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
ऐसे ही मजेदार स्टेटस को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।