दोस्तों आज हम लेके आये है अनकहे अल्फाज जो आपके जीवन से जुड़े भी हो शकते है. सबके जीवन में कोई ना कोई रिश्ता होता है जहाँ आपको सबसे ज्यादा सुकून मिलता है, एक एहसास होता है उसके पास जानेका, बातें करने का मन होता है. मगर वही रिश्ता आपके जज्बातों को समझ नहीं पाता और धीरे धीरे एहसास भी खत्म होते जाते है दूरियां ज्यादा आ जाती है उस रिश्ते से, और वही एहसास एक यादों में बसा रेहता है और शुरू होता है यादों का कारवां….
यादों का कारवां एक ऐहसास | Yaado Karvaan Ek Ehsaas
अपनेपन का अहेसास मिट जाये,
तब शुरू होता है यादों का कारवां…
देख जिंदगी कितनी रौनक हो गई “फकीरा”
इश्क़, मोहब्बत, दर्द से तूने नाता तोड़ दिया…
अपने अंदर का ऐहसास जब मिटता जाता है,
तब रिश्तो में धीरे धीरे दुरियां आ जाती है…
तुम्हारे पास आके सुकून पाया था हमने,
आज वही दर्द बनकर बह रहा है अश्कों में…
यादों का कारवां
धुंधले सुकून के पीछे मत भाग,
जो पल भर में बिखर जायेगा,
चल अब घर लोट चलते है,
जहाँ दुनिया कायम है…
नैनो ने देखा,
चंचल मन बिखरा,
चोट लगी दिल पे “फकीरा”
नैनो में ही अश्क़…
समंदर सी है ये जिंदगी,
जो भी मिले उसमे खुश रहो…
Yaado Ka Karvaan | Yaad Shayari | Ek Ehsaas Shayari
यादों में ही कट जाएगी,
तन्हाई से भरी सुकून की शाम…
जहाँ जज्बातों की कदर ना हो,
वहाँ रहेना बेवकूफी होती है…
तुम्हारा यादों में आना,
यहाँ हम बारिशों में भीग जाते है…
यादों का कारवां
सुना है मौसम बदल रहा है,
बारिश आने वाली है,
कई दिलजलों के दिल भरे पड़े है,
अब तो सैलाब आने वाला है…
पति पत्नी ने गर अपने,
रिश्ते को नहीं सींचा,
तो घर बन जायेगा,
बिना फूलो का बगीचा…
जहाँ प्रेम है वहाँ छल नहीं,
जहाँ छल है वहां प्रेम नहीं…
मौत के दरवाजे पर आते ही पता चला “फकीरा”
इश्क़-ऐ-फानी में पूरी जिंदगी बिखेर दी…
ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।