Jindagi Dard Bhari : दोस्तों सबकी जिंदगी में कुछ ना कुछ दर्द तो होता ही है. फिरभी सब मुश्कराके जीते है. कोई दर्द बयां कर देता है तो कोई गम के घूंट पी जाता है. आज हम ऐसे ही जिंदगी के दर्द को बाटने के लिए कुछ शायरिया लेके आये है.
जो आप अपने दोस्तों एवं परिजनों के साथ वॉट्सअप और फेसबुक पर शेर कर शकते है.
जिंदगी की दर्द भरी शायरी हिंदी में पसंद आये तो एक कमेंट जरूर करे और शेर करना न भूले…
Jindagi Dard Bhari Shayari | Sad Life Shayari | Zindagi Shayari
ज़रा सी रंजिश पर ना छोड़ किसी अपने का दामन,
जिंदगी बीत जाती है अपनो को अपना बनाने में…!!
Jindagi Dard Bhari
जिंदगी के तमाशे पर एक और तमाशा हो गया,
एक शख्स मिला और उससे इश्क़ बेतहाशा हो गया।
Jindagi Dard Bhari Shayari
तू बिखर चुकी है ए जिंदगी
मैं जानता हूं
थोड़ा तो यकीन रख
मौत के साथ
समेट लूंगा तुझे।।……
ज़िंदगी सब्र के अलावा….
कुछ भी नहीं है….
मैंने हर शख्स को यहाँ….
खुशियों का इंतज़ार….
करते देखा है…
हमको दर्द से डर नही लगता
क्यू के जिंदगी ही साथ नही देती
दर्द क्या देगा।
Jindagi Dard Bhari Shayari
जिंदगी है जनाब,
चलना भी है…
और, जहां दिख जाए चाय की दुकान,
वहां रुकना भी है…..
ख़्वाहिशों ने ही तो भटकाएं हैं जिंदगी के रास्ते,
वरना रूह तो उतरी थी ज़मीं पे मंजिल का पता लेकर..!
जिंदगी की राहें उस मोड़ पर है
जनाब………..!!
उदास है दिल की हर ख्वाहिश पर
फिर भी मुस्कुरा रहे हैं दुनिया को
दिखाने के लिए………!
Jindagi Dard Bhari Shayari
जिंदगी का जिंदगी से वास्ता जिंदा रहे,
हम रहें जब तक हमारा हौसला जिंदा रहे।
ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।
Jindagi Ki Shayari | Dear Jindagi Shayari | Zindagi Ki Sad Shayari
सुकून की एक रात भी, शायद नहीँ जिँदगी मेँ,
ख्वाहिशोँ को सुलाओ तो, यादेँ जाग जाती है…
“जिंदगी वह हिसाब है जिसे पीछे जाकर सही नहीं किया जा सकता,
इसलिए आज सुधार करें और पुरानी बातों को अनुभव की तरह इस्तेमाल करें..!”
|| Dear Zindagi ||
ऐ जिंदगी है जनाब,
माँ नहीं जो हर वक्त प्यार दे।
कभी सुकून की चुस्की ,
तो कभी उलझन का किस्सा है।
चाय सिर्फ चाय नहीं ,
हमारी जिंदगी का हिस्सा है॥
|| Chai Lover ||
कारवां-ए-जिंदगी
हसरतों के सिवा कुछ भी नहीं
ये किया नहीं_वो हुआ नहीं
ये मिला नहीं_वो रहा नहीं___!!
परेशानी बस एक पन्ने में थी जिंदगी के,
उसने खुशियों से भरी पूरी किताब फाड़ दी…!!
तश्वीरें लेना भी जरूरी है जिंदगी में साहब,
आईने गुज़रा हुआ वक़्त नहीं बताया करते…
जिंदगी में सब कुछ एक हादसा ही है ,
किसी का आना भी और किसी का जाना भी।।
एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी होनी चाहिये,
ये ज़िंदगी तो अदब और लिहाज़ में ही गुज़र गई …!!
बनारस के घाटों जैसी सुबह चाहती है ये ज़िंदगी,
जहां सुकून के कुछ पल ज़िंदगी की नाव पर ठहर सकें।
|| Dear Jindagi ||
जिंदगी में कभी कभी बहुत कुछ एक साथ बिखर जाता है।
रिश्ते भी, सपने भी, और अपने भी।
Sad Life Quotes
ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।