Diwali Ki Shubhechha 2022 Status : अंधकार से प्रकाश की और का पर्व दिवाली हिंदू संस्कृति में सबसे बड़ा त्यौहार है. जब भगवान राम ने रावण नामक असुर का संहार किया था, और समग्र सृष्टि को अधर्म से मुक्त किया। जब अयोध्या वासिओ को पता चला की भवन राम अयोध्या आ रहे है तब अश्विन मास के अमावस्या का दिन था, लोगोने अँधेरा दूर करने के लिए और रामजी के स्वागत में दिए जलाये, और अंधकार को दूर किया।
तब से अंधकार से प्रकाश की और का ये पर्व दिवाली के रूप में मनाया जाता है. लोग नए कपड़े खरीदते है, मिठाई बाटते है, और हर्षोउल्लाश के साथ दिवाली मनाते है. आज हम आपके लिए शुभ दिवाली के शुभकामना संदेश लेके आये है. जो आपको पसंद आये तो फेसबुक और वहट्सप्प पर शेर कर शकते हो.
Diwali Ki Shubhechha 2022 Status : Dipawali Status Image Hindi Me
दीपक की ज्योत की तरह आपके जीवन मे उजाला रहे,
हर साल आपका खुशियों से भरा रहे,
मुबारक हो आप सभी को दिवाली का ये त्यौहार…
Diwali Ki Shubhechha 2022 Sandesh Hindi

नये दिप जलाएंगे, नए फूल खिलायेंगे,
इस दिवाली पर सारा जग रोशन करेंगे,
खुशियां के बीच मनाएंगे सब दिवाली का त्यौहार,
सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

अंधकार से प्रकाश की और का ये
त्यौहार आपके जीवन को दिपक की रोशनी तरह जगमगाता रहे…
Shubh Diwali 2022 Wishes

हरदम खुशियां रहे आपके साथ,
आपका दामन भरा हुआ रहे,
हमारी तरफ से आप सभी को,
दिवाली की शुभकामनाएं
Diwali Ki Shubhechha 2022 Status

इस दिवाली पर दुआ देते है
आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो,
आपके जीवनमें खुशहाली आये,
सुख, शांति और समृद्धि सदैव बनी रहे…
Diwali Ki Shubhechha 2022 Sandesh

श्री गणेश और माता लक्ष्मी की कृपा हमेंशा बनी रहे,
सुख, शांति, आनंद उल्लास से भरा आपका जीवन हो,
आप सभी को दिवाली पर्व की शुभकामनाएं…

दिया खुद जलकर राख हो गया,
संसार को प्रकाशित करने में…

चलो सब गम भुलाके रंग भर दे एकदूसरे में,
बांटे मिठाई खुशियों की सबमें,
सब मिलके रहे प्यार बांटे एकदूसरे में…
Shubh Diwali 2022 Wishes

हर साल दिपावली के दीये की तरह आपका जीवन जगमगाता रहे,
कभी आये ना गम भरे दिन आपके जीवनमें,
मुबारक हो आपको दिवाली का ये त्यौहार…
Diwali Ki Shubhechha 2022 Sandesh Hindi

Happy Diwali Status Images Hindi:
प्यार मिले, खुशियों की बहार मिले सारे संसार से,
आपका जीवन हरपल महकता रहे,
इस दिपावली में आपकी हर मुराद पूरी हो जाए…

श्री गणेश आपके जीवन की हर कष्टों को दूर करे,
रिद्धि सिद्धि का आपके घरमें वास हो,
आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…
Shubh Diwali 2022 Wishes

माँ महालक्ष्मी और श्री गणेश की
कृपादृष्टि आप सभी पर सदैव बनी रहे,
सभी को दिवाली की शुभकामनाएं…

दिपक का ये प्रकाश आपके जीवन को नई रोशनी दे,
माँ लक्ष्मी की कृपादृष्टि आपके परिवार पर सदैव बनी रहे…

आपके घर हमेंशा आनंद, उमंग और रोनक रहे,
प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद सदैव बना रहे…
Shubh Diwali 2022 Wishes

ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।