Khamoshiya Shayari : दोस्तों जब एक प्यारा सा रिश्ता खामोश हो जाता है तब बहुत ही दर्द होता है. ऐसे ही दर्द को बया करने के लिए हम लेके आये है कुछ अनकहे अल्फाज जो आपको पसंद आये तो आप अपने दोस्तों के साथ वॉट्सएप्प फेसबुक पर शेर कर शकते हो…
दोस्तों हम आपके लिए फोटो स्टेटस लेकर आये हे आप इसे अपने दोस्तों को भी भेज शकते हो….
Khamoshiya Shayari | Dil Ka Dard Shayari | Khamosh Rishta
रिश्ते ख़राब कर देती है खामोशी….!
सुनो••••••
तुम मुझसे लड़ लिया करो…..!
खामोश रहकर भी क्या मिला होगा तुमको,
ग़र कुछ बोल देते तो मेरा दिल बहल जाता…
कुछ बातों का जवाब सिर्फ,
खामोशी होता है…
और खामोशी एक बहुत ही,
खूबसूरत जवाब है…
इश्क़ में हमने वही किया
जो फूल करते हैं बहारों में..!
खामोशी से खिले, महके
और फिर बिखर गए…
दुश्मन के शोर से ज्यादा
दोस्त की खामोशी तकलीफ देती है
संबंध बेशक एक हो, लेकिन ऐसा हो जो..
अल्फाज़ से ज्यादा, खामोशी को समझे..
बड़ी ख़ामोशी से हो रहे है गुम,
तेरे वादे, तेरे रास्ते और तुम..!
घाट का एक खामोश पत्थर हूं मैं,
मैंने नदी के हजार नखरे देखे हैं…
खामोशी को चुना है अब बाकी के सफर के लिए,
अब अल्फाजो को जाया करना हमे अच्छा नहीं लगता।
Khamoshiya Shayari
जब भी जवाब दो लाजवाब दो
वरना अपनी खामोशी सामने वाले पर लाद दो…
मेरी खामोशी को ना सुनो तो अच्छा है..
शोर बहुत है इनमें तुम नहीं समझोगे..
पसंद आई मुझे ये खामोशी मेरी,
ना किसीसे उम्मीद है, ना किसीसे सिकवा…
दिलकी दहेलिज पे मिटा ना सके हम तुजे,
वक़्त बीतता गया और यादें भी गहरी बनती गई…
तेरे साथ गुजारे हुऐ हर लम्हे याद है मुझे,
उन लम्हों में अपनेपन का एहसास था ऐ सनम,
नही पता था एक दिन मुकर जाओगे अपने वादों से,
जी लेते अकेले, दर्द को पनाह ना मिलती दिलमें…
Khamoshiya Shayari
भटक रहा हूं में,
उन रास्तों पर जहाँ,
बिखरे हुऐ थे फूल,
अब नुकीले कांटे है।
ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।