Navratri 2022 Status : पुरानी मान्यता के अनुसार महिषासुर नामक असुर का अत्याचार बढ़ गया तब उसका नाश करने के लिए माँ दुर्गा रूप धारण करके महिसासुर के आतंक से जगत को बचाया था.
हिंदू संस्कृति में नवरात्रि का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है. मातारानी के नौ दिन पूजा अर्चना करते है. गुजरात में गरबा और डांडिया रास के रूप में जाना जाता है.
इस साल नवरात्रि 26 सिंतबर 2022 से शुरू हो रहा है और इसका समापन 5 अक्टूबर 2022 को होगा.
Contents:
Nav Durga | नौ देवी के रूप
- शैलपुत्री
- ब्रह्मचारिणी
- चंद्रघंटा
- कूष्माण्डा
- स्कन्दमाता
- कात्यायनी
- कालरात्रि
- महागौरी
- सिद्धिदात्री
नवरात्रि की पूजा : Durga Pooja
नवरात्रि की पूजा का बड़ा ही महत्व है, पेहले दिन ही सुबह घर और मंदिर का शुद्धिकरण करे. कलश की स्थापना करके उस पर मिटी का बर्तन रखके उसमे ज्वार का बीज रोप दे. जैसी आपकी संपदा हो उस प्रकार से चुनरी, फूल, और प्रसाद चढ़ाके पूजा करे. अखंड ज्योत जलाये। आप की इच्छा से नौ कन्याओ को या कन्याओ को भोजन कराये। दशहरे के दिन ज्वारा को पूजा अर्चना करके नदी या तालाब में विसर्जित करे.
Navratri 2022 Status : नवरात्रि के स्टेटस 2022
मातारानी आप सब पर कृपा बरसाय,
आपका हर दिन मंगलमय हो,
आप सबको नवरात्रि की शुभकामनाएं…
Navratri 2022 Status
माँ दुर्गा आपके हर संकट को दूर करे,
आप और आपका परिवार सुखी रहे,
नवरात्रि की शुभकामनाएं…
खुशियां की बहारे आये आपके जीवन मे,
आये ना कोई संकट जीवनमें,
मातारानी ऐसी कृपा बरसाय…
Navratri 2022 Status
सुख, शान्ति एवं समृद्धि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
आपको एवं आपके परिवार को
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ।
नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाइयां
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
।। शुभ नवरात्रि ।।
माता रानी का आशीर्वाद आप एवं आपके
संपूर्ण परिवार पर चिरकाल तक बना रहे।
Navratri 2022 Status
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की…
आपकी हर मनोकामना हो पूरी….
कुछ आस्थाएं होती है …
शक्ति से समूल प्रकृति में संचरित आभा की धनी
दया मयी अम्बा निशाचर विनाशिनी माँ को
कोटिशः प्रणाम
शुभ नवरात्रि
माँ का पर्व आता है;
हज़ारों खुशियां लाता है;
इस बार माँ आपको वो सब दे;
जो आपका दिल चाहता है।
माँ दुर्गा आपको, सुख शांति,
यश, सम्पदा और कीर्ति प्रदान करें l
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
जय माता दी।
ऐसे ही मजेदार स्टेटस को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।