Purani Yaade Status : सबके जीवनमे कभी भुला ना पाए ऐसी यादें होती ही है. पुरानी यादें याद आते ही मन ही मन ख़यालोंमे खो जाते है. कुछ यादें ऐसी होती है जिसको याद करके अकेले ही अकेले मुस्करा देते है…
लेकिन कुछ यादो में खोकर हम ग़मगीन हो जाते है वो यादें ही ऐसी होती हे की आंखोमें से आंसू है. ऐसी ही पुरानी यादों के साथ हम लेके आये हे यादें स्टेटस जो आप अपने परिजनों को व्हाट्सप्प, फेसबुक और अन्य सोसिअल मिडिया पर शेर कर सकते हो.
हर साल ख़तम होके फिरसे नया साल आता है और पुरानी यादें छोड़कर कर नई खुशियों की तरफ ले जाता है. नया साल नई आशाए जगाता है नई नई उम्मीदे दिखाता है और और उसे पाने के लिए हम फिरसे आगे बढ़कर नए साल में जुड़ जाते है
Yaad Shayari : यादें शायरी हिंदीमें 2021 : Purani Yaade Status
सर्द हवा का झोंका आ गया,
तेरी यादों का दस्तूर और भी गहरा हो गया…
Purani Yaade Status

हम रहे ना रहे यादों कारवां रहेने दो,
सुनो, कुछ तो जीने की वजह रहेने दो…
Purani Yaad Shayari Status

कुछ भी नहीं मेरे पास,
बस एक तेरी यादें ही है…

सुना है बहोत रुलाती है वो पुरानी बातें,
जो याद बनकर दिलमें चुभ जाती है…

मुझे थोड़ा अपने पास रखलों,
प्यार ना सही मेरी याद रखलो।
Yaad Shayari

Latest Yaad Shayari Story in hindi : Click Watch Now
झीलो कुछ पल अपनी मस्ती में,
यादें ऐसी बनाओ के जिंदगी हसीन हो जाए…
Purani Yaade Status

यादों का बाज़ार लगा है मेरे दिल के आशियानें में,
जिंदगी सारी गुजर गई एक शख्श पाने में…

तेरी बातें तेरी यादें तेरा ही ख़याल है,
मत पूछ तेरे बिन मेरा क्या हाल है.
Purani Yaade Status


दुनियाँ भर की यादों में मुजे ना भुलाना,
जब याद आये तो मुश्करा लेना,
जिंदा रहेंगे तो मिलेंगे जरुर,
वरना दीपावली के दियों में एक,
दियां मेरा भी जला लेना…

वक़्त किसीका मोहताज़ नहीं,
कल क्या होगा किसीको पता नहीं,
आज के दिन को ही इतना हसीन बनाओ,
की यादों के मारे रोना ना पड़े…

आप हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो कर सकते हो – क्लीक : Facebook