इस साल की राम नवमी २१-४-२०२१ को हे. ये त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नव मी को मनाया जाता हे. धर्म शत्रु के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम का जन्म हुआ था
ये त्यौहार हिंदु धर्म की सभ्यता में महत्वपूर्ण त्यौहार हे. इस पर्व के साथ ही माँ दुर्गा के नवरात्री के समापन भी होता हे इस दिन भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की जाती हे. इस दिन की पूजा में जल, रोली और लेपन चढ़ाया जाता हे, उसके बाद मुर्तियो पर चावल चढ़ाये जाते हे. पूजा के बाद आरती की जाती हे. इस दिन सभी लोग व्रत भी रखते हे.
आपके दोस्तों और रिलेटिव को राम नवमी की बधाई देने के लिए हम आज लेके आये हे कुछ स्टेटस
मर्यादा जिसका गहना हे।
आज हे प्रभु राम की जन्मतिथि
आप सभी को राम नवमी की हार्दिक शुभेच्छा।
आप और आपके परिवार पर,
राम जी का आशीर्वाद, हमेशा बना रहे
रामनवमी की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं
आप हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो कर सकते हो – क्लीक : Facebook